चूरू : शहर में दीपावली पर्व पर गुरुवार की देर रात श्री राम मंदिर के पास एक पटाखे की दुकान में आग लगने का हादसा सामने आया है। रात करीब दस बजे शहर में पुरानी सड़क पर राम मंदिर के पास सड़क पर लगी पटाखे की दुकान में रखे हुए पटाखों में अचानक से आग पकड़ ली। इसके बाद लोगों में हडकंप मच गया।
इस दौरान किसी ने दमकल को भी सूचना दी। मौके पर मौजूद लोगों ने आस-पास से बाल्टी में पानी लाकर और दमकल की सहायता से पटाखे की आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दुकान में रखे सारे पटाखे जल गए, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने जलता हुआ पटाखा उस दुकान की तरफ फेंक दिया था। जिससे यह हादसा हो गया। गनीमत यह रही पटाखों की दुकान में लगी आग से कोई जन नुकसान नहीं हुई।
गौरतलब है कि शहर में निर्धारित लाइसेंस प्रक्रिया को दरकिनार कर बड़ी तादाद में लोगों ने जगह-जगह पर इस बार पटाखों की दुकान लगाई थी। जिनके पास किसी तरह की कोई परमिशन नहीं होती। मगर फिर भी जिला प्रशासन शायद कोई हादसा होने का इंतजार कर रहा है।