सीकर : सीकर के रानोली थाना इलाके में रेलवे स्टेशन से करीब 400 मीटर की दूरी पर मालगाड़ी से टकराकर युवक की मौत का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर रानोली पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है। जिनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।
रानोली पुलिस थाने के एएसआई बलवीर सिंह के अनुसार घटना आज सुबह करीब 9:30 बजे की है। जहां स्टेशन से सीकर की तरफ करीब 400 मीटर दूर युवक मालगाड़ी से टकरा गया। इसके बाद ट्रेन स्टाफ उसके शव को नजदीकी स्टेशन लेकर पहुंचा। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और उसके शव को पलसाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
मृतक युवक की पहचान मनोज कुमार मेघवाल (23) निवासी नौरंगसर के रूप में हुई है। फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। अब तक की जानकारी में सामने आया है कि युवक कल अपने घर से निकला था।