जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के चूरू आवास पर विधायक हरलाल सहारण ने चूरू के लिए 16.7 करोड़ रू. पास करने के लिए प्रेस काफ्रेस कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने प्रेस से वार्ता करते हुऐ आगामी तीन वर्षो के लिए पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व मैने प्रयास कर कचरा संग्रहण एवम् विभिन्न विकास कार्यो के लिए सरकार से आग्रह किया था जिसपर राज्य सरकार ने 16.7 करोड़ पास कर चूरू के लिए दिपावली पर सौगात दी।
उन्होने कहा कि वर्तमान सभापति पिछले पांच साल तक पद पर रहे और इस दौरान लगभग चार वर्षो तक कांग्रेस का शासन रहा परन्तु उन्होने कभी भी इस प्रकार के विकास कार्यो के बारे में चर्चा नही की। बल्कि जब भाजपा पार्षदो ने बैठक बुलाने का आग्रह किया तो उसे अलोकतांत्रिक तरीके से बिना एजेन्डे के स्थगित कर दिया गया जो कि उनका विकास के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाता है। उन्होने कहा कि शीध््रा ही चूरू में कचरा संग्रहण कर उससे खाद बनाकर किसानो को दी जायेगी।
उन्होने सभापति पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि वे विकास को लेकर राजनिती कर रही है जबकि में चूरू का विकास चाहता हूॅ। उन्होने कहा कि पुरा चूरू मेरा परिवार है एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हम सब का यह दायित्व है कि हम चूरू के विकास के चिंता करे ना कि राजनिती की चिंता करें। एक प्रश्न के जबाब में उन्होने कहा कि नगरपरिषद् के पास 20 से 22 ऑटो टैम्पर थे जो अब दिखाई नही दे रहे है इसके लिए व्यापक स्तर पर जांच चल रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभापति को आगाह करते हुऐ कहा कि वे बार बार अपने पद के बारे में कह रही है जबकि में लगातार नो में से आठ चुनाव जीत चुका हूॅ और एक जनप्रतिनिधि के रूप में लगातार जनता की सेवा कर रहा हूॅ।
इस अवसर पर नेताप्रतिपक्ष विमला गढ़वाल ने इस राशि के लिए पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड, व विधायक हरलाल सहारण का आभार जताते हुऐ कहा कि उनके प्रयासो से चूरू को यह सौगात मिली है जिसके लिए चूरू की जनता उनका धन्यवाद देती है। उन्होने कहा कि आने वाले 19 नवम्बर को इस कांग्रेस का बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो रहा है इसलिए सभापति को चाहिए कि वे राजनिती करने के बजाय काम कर अपने कार्यकाल की अमीट छाप छोड़े।
इस अवसर पर प्रधान दीपचन्द राहड़ ने कहा कि दीपावली के अवसर पर इस राशि से जो कार्य होगा उससे शहर में कई प्रकार के विकास कार्य धरातल पर दिखाई देगे।
कार्यक्रम में उपजिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच, सहसंयोजक राजीव शर्मा, नीरज जांगिड़, मण्डल महामंत्री सीपी शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।