चूरू : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विस्तार का शुभारंभ करेंगे। एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण हेतु देशभर में कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसमें प्रदेश के 8 क्रिटिकल केयर ब्लॉकों की आधारशिला रखना भी शामिल है।