पचेरी कलां : पचेरीकलां पुलिस को देर शाम एक बड़ी सफलता मिली, जिसमें तीन मामलों में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए एसपी शरद चौधरी के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाने में दर्ज मामलों में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक शातिर बदमाश था, जो पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था।
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने हरियाणा के गुरुग्राम में आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा और सोहली निवासी पप्पू सिंह उर्फ अनुज पुत्र रामप्रताप यादव को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है तथा उसकी अन्य वारदातों की भी गहनता से जांच की जा रही है।
उपचुनाव को लेकर थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से सीमावर्ती इलाकों में सख्त नाकाबंदी की गई है, प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है, और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव के साथ एचसी वीरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल विजय कुमार, और मनीष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।