चौधरी कुंभाराम आर्य की मूर्ति अनावरण समारोह में जुटे प्रदेश के दिग्गज
जिला मुख्यालय पर चौधरी कुंभाराम आर्य के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया जनमानस ने संकल्प : पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किसान वर्ग की खुशी और प्रगति में चौधरी कुंभाराम आर्य का सबसे बड़ा योगदान रहा है।, नगर परिषद सभापति पायल सैनी और चौधरी कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष राम रतन सिहाग के प्रयासों की सभी ने की सराहना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : किसानों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने वाले राजस्थान के पूर्व गृह एवं राजस्व मंत्री चौधरी कुंभाराम आर्य की प्रतिमा का अनावरण जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट और रेलवे स्टेशन के बीच किसान स्मारक स्थल पर हजारों जनमानस की उपस्थिति में किया गया।
चौधरी कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष राम रतन सिहाग ने बताया कि चौधरी कुंभाराम आर्य की 29वीं पुण्यतिथि पर 26 अक्टूबर शनिवार को आयोजित इस ऐतिहासिक समारोह में उद्घाटन कर्ता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं चूरू सांसद राहुल कस्वां थे और अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति पायल सैनी ने की। समारोह को तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, चूरू से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रफीक मंडेलिया, राजगढ़ की पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया, नोहर की पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य, चूरु पंचायत समिति के नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र बुडानिया, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, राजस्थान जाट महासभा के जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह कस्वां, चौधरी कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव गोविंद चौधरी, कुंभाराम की सुपुत्री शारदा आर्य, फाउंडेशन के संस्थापक गायत्री आर्य पूर्व जिला परिषद सदस्य हुकमाराम चौधरी , रतनगढ़ के पूर्व प्रधान गिरधारी बांगड़वा, सरदारशहर से पूर्व जिला परिषद सदस्य बलदेव सारण, किसान फाउंडेशन के संरक्षक हनुमान सिंह कोठारी, मोहनलाल आर्य, आसाराम सैनी और प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप सरावग ने भी संबोधित किया।
उल्लेखनीय है कि बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी और नगर परिषद सभापति पायल सैनी के साथ सभी कांग्रेस पार्षदों का किसान स्मारक और मूर्ति स्थल के लिए भूमि आवंटन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसके लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। समारोह में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण बालान और उनकी टीम ने 51 किलो की माला और हल भेंट करके विशेष अभिनंदन किया। चौधरी कुंभाराम आर्य की प्रतिमा का निर्माण भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राम रतन सिहाग और एसकेएल ग्रुप बीकानेर के चेयरमैन सीताराम भामू ने करवाया है।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रसिद्ध एंकर हरिराम किंवाड़ा ने किया। समारोह में चुरू जिले और प्रदेश भर से हजारों की तादाद में किसान मौजूद रहे और सभा स्थल चौधरी कुंभाराम आर्य अमर रहे के जयकरो से गुंजायमान रहा। इस अवसर पर पूर्व सभापति गोविंद मेंहनसरिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष असलम खोखर, देहात कांग्रेस अध्यक्ष किशोर धांधु, मोहम्मद हुसैन निर्माण, विद्याधर मेघवाल, सीताराम खटीक, मालीराम शर्मा, डूंगर सिंह राठौड़,यूथ फॉर स्वराज जिला संयोजक राजेश चौधरी, राजगढ़ चेयरमैन रजिया गहलोत लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, रतनगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि हेमंत सारस्वत समेत गणमान्य जन व पार्षद गण मौजूद रहे।