खेतड़ी में चिकित्सा क्षेत्र में खर्च होंगे 62 करोड़ रुपए:28 उप स्वास्थ्य केन्द्र, 3 पीएचसी के भवनों का होगा निर्माण, अधिकारियों ने किया विधायक का सम्मान
खेतड़ी में चिकित्सा क्षेत्र में खर्च होंगे 62 करोड़ रुपए:28 उप स्वास्थ्य केन्द्र, 3 पीएचसी के भवनों का होगा निर्माण, अधिकारियों ने किया विधायक का सम्मान
खेतड़ी नगर : खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से 62 करोड़ रुपए खर्च करने की स्वीकृति जारी कर दी है। खेतड़ी विधानसभा में 28 उप स्वास्थ्य केंद्र, तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवनों का निर्माण करवाया जाएगा। चिकित्सा क्षेत्र में एक साथ बड़ा बजट दिए जाने से शुक्रवार को चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की ओर से विधायक का सम्मान किया गया।
विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में चिकित्सा की बेहतर सुविधा मुहैया करवाने को लेकर जब चिकित्सा विभाग से जानकारी जुटाई तो सामने आया कि पिछली कांग्रेस सरकार में केवल घोषणाएं की गई थी, लेकिन आमजन के स्वास्थ्य को लेकर धरातल पर कोई कार्य नहीं किए गए। इस दौरान विभागीय अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश उप स्वास्थ्य केंद्र व पीएचसी के भवन नहीं होने तथा बजट के अभाव में निर्माण कार्य अधूरा रहने की जानकारी सामने आई। जिसकी रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार के सामने रखकर जल्द भवनों के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत करने की मांग की।
इस दौरान राज्य सरकार की ओर से खेतड़ी विधानसभा के 23 उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए प्रति 55 लाख रुपए, बांकोटी, बुरका, देवता, जाट की ढाणी, खातीपुरा के लिए प्रति केंद्र 48 लाख रुपए, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नालपुर व माधोगढ़ के प्रति पीएचसी 1.43 करोड़ रुपए, डाडा फतेहपुरा के बंद पड़े पीएचसी भवन के निर्माण के लिए 1.60 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने उप जिला अस्पताल के लिए 43 करोड़ रुपए मंजूर किए थे, जिसका निर्माण कार्य शुरू किया गया है। वहीं शिमला सीएचसी को माडल सीएचसी बनाकर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। राज्य सरकार ने बजट घोषणा में मेहाड़ा में सीएचसी खोलने की घोषणा की थी, जिसे जल्द शुरू करवाया जाएगा। इस दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर का सम्मान किया।
इस मौके पर बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, डॉ महेंद्र सैनी, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर राजवीर भरगड़, कैलाश चंद सैनी, संदीप कुमार बबेरवाल, जयप्रकाश सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।