यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता पर किया सम्मान
यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता पर किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय मोहल्ला खटीकान नवलगढ़ की पूर्व छात्रा कौशल्या सैनी पुत्री स्वर्गीय श्री वासुदेव सैनी का यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर व सहायक आचार्य और पीएचडी के लिए क्वालीफाई करने पर विद्यालय परिवार द्वारा निदेशक नरोत्तम चौहान व व्यवस्थापिका सुनीता चौहान ने मिठाई खिलाकर माला पहनकर व प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। संस्था निदेशक नरोत्तम चौहान ने बताया कि यह विद्यार्थी शुरू से ही मेहनती व होनहार विद्यार्थी रही है। पिता की असामयिक मृत्यु के बाद भी विपरीत परिस्थितियों व घर के मुश्किल हालातों के बीच भी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी और यह सफलता प्राप्त की। विद्यालय परिवार इसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।