नीमकाथाना में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन:एडीएम, एसडीएम सहित स्कूली स्टूडेंट्स ने लगाई सड़कों पर दौड़, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को किया जागरूक
नीमकाथाना में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन:एडीएम, एसडीएम सहित स्कूली स्टूडेंट्स ने लगाई सड़कों पर दौड़, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को किया जागरूक
नीमकाथाना : नीमकाथाना में फिट इंडिया के तहत जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ नेहरू पार्क से शुरू हुई जो कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने फिट रहने की शपथ दिलाई।
एडीएम भागीरथ साख ने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 आयोजन ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक किया जा रहा है, इसी कड़ी में नीमकाथाना जिला मुख्यालय पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस रन की जो थीम है वह स्वास्थ्य और स्वच्छता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी नयामत है स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है।
यह रहे मौजूद
जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, महेंद्र गोयल सहित जिला स्तरीय अधिकारी जनप्रतिनिधि और स्कूल के स्टूडेंट ने मैराथन दौड़ में भाग लिया।