राजस्थान में उपचुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित:देवली-उनियारा विधानसभा से KC मीणा को मिला टिकट
राजस्थान में उपचुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित:देवली-उनियारा विधानसभा से KC मीणा को मिला टिकट

देवली : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने राजस्थान में होने वाले उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। देवली-उनियारा विधानसभा से कांग्रेस ने कस्तूरचंद मीणा (KC मीणा) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
बता दें, बुधवार रात 12 बजे के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा की, जिसमें देवली-उनियारा विधानसभा से कस्तूरचंद मीणा को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी, जिसमें देवली-उनियारा विधानसभा से राजेंद्र गुर्जर को प्रत्याशी घोषित किया गया था। भाजपा प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी समेत अन्य विधायकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी।