[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नूर-उल-कमर किताब का विमोचन, नूर मोहम्मद पठान को श्रद्धांजलि दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

नूर-उल-कमर किताब का विमोचन, नूर मोहम्मद पठान को श्रद्धांजलि दी

वक्ता बोले- नूर मोहम्मद पठान आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

सीकर : जिला मुख्यालय सीकर पर नूर उल कमर पोस्टर का विमोचन हुआ। शिक्षाविद् मरहूम हाजी नूर मोहम्मद पठान द्वारा लिखित पुस्तक नूर-उल-कमर का विमोचन कार्यक्रम में सांसद अमराराम, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, सभापति जीवण खां, वरिष्ठ चिकित्सक जीएल राठी, उपजिला प्रमुख ताराचन्द धायल मुख्य अतिथि रहे। समारोह में सांसद अमराराम ने नूर मुहम्मद साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि नूर मोहम्मद पठान ने हमेशा भाइचारे का पाठ पढ़ाया है। ये वाणी से सबका दिल जीत लेते थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कहा कि नूर मोहम्मद पठान चलती-फिरती यूनिवर्सिटी थे। वे लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है। महरिया ने कहा कि उन्हें भारत रत्न या पद्म विभूषण अवॉर्ड दिया जाना चाहिए।

उपजिला प्रमुख ताराचन्द धायल और सभापति जीवण खां ने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ चिकित्सक जीएल राठी ने कहा कि नूर मोहम्मद पठान साहब एक मृदुभाषी थे। जिंदादिल इनसान थे। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षाविद

नूर मोहम्मद पठान साहब के नाम पर सड़क मार्ग या भवन का नाम होना चाहिए ताकि आने वाले पीढ़ी को भी पठान साहब के व्यक्तित्व से प्रेरणा मिलती है। नूर-ए-कमर खिदमत-ए-खल्क पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक इकराम पठान ने आभार जताया। मंच का संचालन खालिद अख्तर और आसिफ तगाला ने किया। इस दौरान किशन सिंह चौहान, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इकबाल पठान, अब्दुल कय्यूम कुरैशी, अमीरुद्दीन तगाला, बीडी सिंधी, अशफाक कायमखानी, राजा मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

Related Articles