सीकर सांसद की बीकेयू के पदाधिकारियों से चाय पर चर्चा:अमरराम बोले- भाजपा सरकार किसान विरोधी, डीएपी-यूरिया की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई होगी
सीकर सांसद की बीकेयू के पदाधिकारियों से चाय पर चर्चा:अमरराम बोले- भाजपा सरकार किसान विरोधी, डीएपी-यूरिया की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई होगी
सीकर : भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की 198वीं साप्ताहिक मीटिंग प्रदेश उपाध्यक्ष सदर मो. कासिम खिलजी की अध्यक्षता में यूनियन के सीकर जिला कैंप ऑफिस में हुई। मीटिंग में सीकर सांसद अमराराम पहुंचे। अमरराम ने यूनियन के सदस्यों के साथ खेती-किसानी के मुद्दों व किसानों की समस्याओं के बारे में चाय पर चर्चा की।
किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों ने किसानों को रबी फसलों की बुवाई के लिए डीएपी खाद उपल कराने, जिले में नकली व अवैध डीएपी, एनपीके की सप्लाई व विक्रय द्वारा किसानों से धोखाधड़ी व ठगी होने के बारे में सांसद को अवगत कराया। डीएपी यूरिया की कमी दूर करवाने व आपूर्ति बढ़वाने के लिए आग्रह किया गया।
पदाधिकारियों ने सांसद अमराराम को बताया- रबी फसलों की बिजाई के लिए जरूरी खाद डीएपी, यूरिया नहीं मिलने से किसानों को जगह-जगह भटकना पड़ रहा है। इसलिए खरीफ फसलों की कटाई व रबी की बुवाई भी किसान समय पर नहीं कर पा रहे। उर्वरक कम्पनियों के अधिकारियों द्वारा अपने चहेते डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास डीएपी की जमाखोरी करवाई जा रही है। इसके साथ ही इनके माध्यम से डीएपी व यूरिया की खरीद के साथ किसानों की बिना मांग व बिना जरूरत वाले अन्य कृषि आदानों जैसे कि महंगे बीजों, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सल्फर, पोटाश, जाईम, माईक्रोन्युट्रिएंटस, सागरिका, खरपतवारनाशियों आदि विभिन्न प्रोडक्ट खरीदने के लिए किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है।
सांसद अमराराम ने कहा- केन्द्र व राज्य सरकार ने समय रहते पर्याप्त मात्रा में डीएपी के इंतजामात नहीं किए। देश में उत्पादन करके तथा विदेशों से आयात करके केन्द्र सरकार किसानों की मांग अनुसार पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवा सकती थी। सरकार की इस लापरवाही से जाहिर है कि सरकार किसानों की जरूरतों के प्रति गंभीर नहीं है। केंद्र व राज्य सरकार के इसी कुप्रबंधन के कारण किसानों को डीएपी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। भाजपा सरकार किसान विरोधी है। अमरराम ने आश्वासन दिया कि मिलावट, जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करवाई जाएगी।
इस अवसर पर किसान यूनियन-टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष सदर मो. कासिम खिलजी, सीकर जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह जाखड़, जिला उपाध्यक्ष श्रवण लाल हरितवाल,हरिराम मील, जिला महासचिव (संगठन एवं कार्यक्रम) जसबीर सिंह चौधरी, युवा इकाई जिला अध्यक्ष नरेंद्र धायल, कार्यालय सचिव मो. शकील खत्री, मैलासी ग्राम इकाई अध्यक्ष बीएल शर्मा, सदस्य धर्मेन्द्र कुलहरी शिवसिंहपुरा, वेदप्रकाश नेत्रीवाल चंदपुरा सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।