24 को भाजपा की नामांकन रैली में आएँगे मुख्यमंत्री
24 को भाजपा की नामांकन रैली में आएँगे मुख्यमंत्री

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू की 24 अक्टूबर को होने वाली नामांकन रैली में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आएँगे। जानकारी देते हुए भाजपा ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि आगामी 24 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे मुख्यालय स्थित केशव आदर्श विद्या मंदिर खेल मैदान में आयोजित होने वाली भाजपा प्रत्याशी नामांकन रैली की पूर्व तैयारियों को लेकर प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के नेतृत्व में ज़िला संगठन प्रभारी धोद् विधायक गोरधन वर्मा, भाजपा ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पूर्वm ज़िलाध्यक्ष दशरथ सिह शेखावत, सीकर संगठन प्रभारी दिनेश धाबाई, प्रवासी प्रभारी राजेश गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, विस्तारक ओमप्रकाश शर्मा, चन्द्रजीत यादव, नगर महामंत्री रवि लांबा, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र गजराज ने मंगलवार को सभा स्थल का जायज़ा लिया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा को लेकर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता ज़ोर सोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं।