जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : वरिष्ठ नेता ने मुस्लिम समाज की अनदेखी से नाराज होकर छोड़ी पार्टी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और इस्लामपुर से तीसरी बार के सरपंच आमीन अली मणियार ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव में होंगे आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार।
पिछले 35 साल से कांग्रेस के अनुशासित सिपाही रहे इस्लामपुर सरपंच आमीन अली मणियार ने पार्टी में मुस्लिम समाज की हो रही अनदेखी से नाराज होकर आखिर कार पार्टी छोड़ दी और आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। बताया जा रहा है कि वे झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
पिछले कुछ समय से झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर मुस्लिम समाज अपनी दावेदारी जता रहा है, इसी संदर्भ में पिछले दिनों झुंझनूं में मुस्लिम महापंचायत का आयोजन करके समाज ने एकमत होकर निर्णय भी लिया था की कांग्रेस पार्टी अगर मुस्लिम समाज की 30 बिरादरियों में से किसी भी व्यक्ति को अगर टिकट देती है तो पूरा समाज उस व्यक्ति के पीछे एकजुट होकर खड़ा रहेगा।
मगर कांग्रेस आलाकमान की अनदेखी के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के खेमे में ही असंतोष व्याप्त हो गया और दशकों तक उनके करीबी रहे कांग्रेसी ने पार्टी को छोड़ दिया।
यह राजनीतिक घमासान आखिरकार झुंझुनूं की राजनीति में क्या रंग खिलायेगा ये देखने वाला होगा। ज्ञात रहे झुंझुनूं में दलितों के करीब 45 हजार और मुस्लिमों के 70 हजार वोट है, अगर ये दो समाज साथ आ जाते है तो मुकाबला रोमांचक होना तय है।