[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 3 झोपड़े जले:3 जिंदा बकरियां जली, 8 बोरी बाजरा और 30 हजार रुपए का घरेलू सामान खाक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 3 झोपड़े जले:3 जिंदा बकरियां जली, 8 बोरी बाजरा और 30 हजार रुपए का घरेलू सामान खाक

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 3 झोपड़े जले:3 जिंदा बकरियां जली, 8 बोरी बाजरा और 30 हजार रुपए का घरेलू सामान खाक

चूरू : जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव पायली में सोमवार शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से तीन झोपड़े में आग लग गई। आग से झोपड़े जलकर राख हो गया और उनमें बंधी तीन बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई। आग से अन्य घरेलू सामान भी जल गया।

पीड़ित पायली निवासी नरपत सिंह खींची ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में बने तीन झोपड़े में आग लग गई। आग से तीनों झोपड़े जल गए। वहीं, झोपड़े में बांधी गई तीन बकरियां भी जिंदा जल गई, जिससे बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई। आग के कारण झोंपड़ों में रखा आठ बोरी बाजरा, 30 हजार का घरेलू सामान व छह हजार का पशु चारा जलकर राख हो गया।

आग के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ नगर पालिका व रिको औद्योगिक क्षेत्र की दमकल मौके पर पहुंची। नरपत सिंह ने बताया कि समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग के कारण भारी नुकसान हो सकता था।

Related Articles