नीमकाथाना : नीमकाथाना शहर में जलदाय विभाग ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 22 अवैध नल कनेक्शन काट दिए। विभाग ने शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की है। अब विभाग अवैध कनेक्शन धारकों पर पेनल्टी लगाकर वसूली करेगा।
जलदाय विभाग ने अवैध कनेक्शन के खिलाफ एक अभियान शुरू किया। अधीक्षण अभियंता राजेश पूनिया के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। एईएन संदीप यादव ने अपनी टीम के साथ शहर के अभय कॉलोनी में जाकर अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई की और 22 अवैध कनेक्शन काटे। अवैध कनेक्शन धारकों के खिलाफ लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई जाएगी।
एईएन संदीप यादव ने बताया कि शहर में अवैध कनेक्शन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्हें लगातार अवैध कनेक्शन की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर यह कार्रवाई की गई है। इस सप्ताह के दौरान अवैध कनेक्शन धारकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया जाएगा।