टिकट कटने से कार्यकर्ता नाराज, आज तय करेंगे रणनीति: बबलू
टिकट कटने से कार्यकर्ता नाराज, आज तय करेंगे रणनीति: बबलू

झुंझुनूं : टिकट की घोषणा के बाद भाजपा के दावेदारों में असंतोष बढ़ गया है। शनिवार रात जैसे ही राजेंद्र भांबू को टिकट की घोषणा हुई, बबलू चौधरी समर्थकों में असंतोष फैल हो गया। चूरू बाइपास रोड स्थित बबलू के आवास पर समर्थक व कार्यकर्ता एकत्र हुए। करीब तीन दर्जन शक्ति केंद्र व बूथ अध्यक्षों ने इस्तीफे लिखकर बबलू चौधरी को सौंपे। आगामी रणनीति के लिए बबलू चौधरी ने रविवार दोपहर को समर्थकों की मीटिंग बुलाई है, उसी में फैसला करेंगे।