[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू के निजी आवास पर ड्रोन अटैक किया:PMO बोला- होम टाउन सिसेरिया में हमला, इजराइली PM और परिवार मौजूद नहीं था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़विदेश

हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू के निजी आवास पर ड्रोन अटैक किया:PMO बोला- होम टाउन सिसेरिया में हमला, इजराइली PM और परिवार मौजूद नहीं था

हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू के निजी आवास पर ड्रोन अटैक किया:PMO बोला- होम टाउन सिसेरिया में हमला, इजराइली PM और परिवार मौजूद नहीं था

हिजबुल्लाह ने शनिवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के होम टाउन सिसेरिया में ड्रोन अटैक किया। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, PMO ने हमले की पुष्टि की है। PMO ने कहा कि इस ड्रोन अटैक में PM नेतन्याहू का निजी आवास निशाने पर था। हमले के वक्त नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे। ड्रोन सिसेरिया की एक इमारत पर गिरा। कोई हताहत नहीं हुआ है।

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि शनिवार को लेबनान से इजराइल पर 3 ड्रोन दागे गए। इजराइली फोर्सेस ने 2 ड्रोन को मार गिराया। अटैक के बाद गिलोट सैन्य अड्डे पर अलार्म बजने लगे। IDF ने माना है कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम हमले को रोकने में विफल रहा। उन्होंने कहा कि वे ड्रोन घुसपैठ की जांच कर रहे हैं।

इजराइल पर हिजबुल्लाह के हमले से जुड़ी फुटेज…

यह ड्रोन इजराइल के डिफेंस सिस्टम को भेदने में कामयाब रहा।
यह ड्रोन इजराइल के डिफेंस सिस्टम को भेदने में कामयाब रहा।
इजराइल पर हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले के बाद सायरन बजने लगे।
इजराइल पर हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले के बाद सायरन बजने लगे।
हिजबुल्लाह का एक रॉकेट इमारत के नजदीक गिरा, जिससे वहां आग लग गई।
हिजबुल्लाह का एक रॉकेट इमारत के नजदीक गिरा, जिससे वहां आग लग गई।
हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले में एक घर को नुकसान पहुंचा है।
हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले में एक घर को नुकसान पहुंचा है।

हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमले तेज किए

IDF ने कहा कि पिछले एक घंटे में (भारतीय समय से दोपहर 1 से 2 बजे के बीच) लेबनान से उत्तरी इजराइल पर लगभग 55 रॉकेट दागे गए हैं। कुछ को रोक लिया गया है जबकि कई खुले इलाके में गिरे हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक हमले में कम से कम 9 लोग घायल हुए हैं।

खामेनेई बोले- सिनवार की मौत के बाद भी जिंदा रहेगा हमास

इजराइली हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत के बाद पहली बार ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई का बयान आया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक उन्होंने कहा है कि याह्या सिनवार की मौत के बाद भी हमास खत्म नहीं हुआ है।

खामेनेई ने 4 अक्टूबर को ईरान की एक मस्जिद में हजारों लोगों के सामने भाषण दिया था।
खामेनेई ने 4 अक्टूबर को ईरान की एक मस्जिद में हजारों लोगों के सामने भाषण दिया था।

खामेनेई के सोशल मीडिया अकाउंट पर शनिवार को सिनवार की मौत से जुड़े कई पोस्ट किए गए। इसमें लिखा है- सिनवार अपने शहीद दोस्तों के पास चले गए हैं। उनका जाना हमारे लिए दर्दनाक है, लेकिन जैसे अहमद यासीन, अब्देल अजीज रंतीसी, इस्माइल हानियेह की शहादत के बाद भी हमास अपने काम में लगा रहा, सिनवार की मौत के बाद भी यह नहीं रुकेगा। खामेनेई ने कहा कि ईरान हमेशा की तरह फिलिस्तीनी मुजाहिदीन और लड़ाकों के साथ रहेगा।

इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरघची ने शुक्रवार को सिनवार को शहीद बताया था। अरघची ने सोशल मीडिया पर कहा था कि सिनवार ने अपनी जमीन के लिए लड़ते हुए जान दी है। उसे कभी भी मौत का डर नहीं हुआ। वह अंत तक बहादुरी से लड़ा और शहीद हुआ। आखिरी पलों में भी उसने बहादुरी दिखाई।

इजराइली हमले में गाजा में 33 लोगों की मौत

इजराइल का गाजा में शुक्रवार को भी हमला जारी रहा। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजराइली सेना ने गाजा के जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर एयर स्ट्राइक किया। इसमें 33 लोगों की मौत हो गई। इसमें 21 महिलाएं थीं। कुछ लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। इसलिए मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हालांकि इजराइली सेना ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

Related Articles