खेतड़ी नगर : केसीसी के नेहरू मैदान में शहीद धर्मपाल सैनी राउमावि गोठड़ा के तत्वाधान में चल रही 68 वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स अंडर 17-19 वर्षिय छात्रा खेल प्रतियोगिता के दुसरे दिन शनिवार को भाला फेंक व 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई। 19 वर्षिय भाला फेंक में जवाहर मेमोरियल सरिता कुमारी प्रथम अंडर 17 में राउमावि अजीतगढ की शगुन प्रथम स्थान पर रही। प्रधानाचार्य डॉ दीपक कुमार ने बताया कि 68 वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के दुसरे दिन भाला फेंक, 100 व 800 मीटर दौड़, डिस थ्रो आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। संपतलाल ने बताया कि अंडर 19 भाला फेंक में जवाहर मेमोरियल मानोता खुर्द की सरिता कुमारी प्रथम रही। इसी प्रकार अंडर 17 में राउमावि अजीतगढ की शगुन प्रथम, गुंजन द्वितीय व विद्वा भारती अजीतगढ की अनिषा कुरैशी तृतीय स्थान पर रही। अंडर 19 आठ सौ मीटर दौड़ में राउमावि बड़ाऊ की सपना कुमारी प्रथम, राउमावि तातीजा की रिचा द्वितीय स्थान पर रही। अंडर 17 में टैगोर ग्लोबल स्कूल चला की ज्योति प्रथम, राउमावि गुढा पौंख की टोनू द्वितीय स्थान पर रही। उमेश स्वामी ने बताया कि 400 मीटर दौड़ अंडर 17 में टैगोर स्कूल चला की ज्योति प्रथम, राउमावि अजीतगढ की प्रियांशी द्वितीय, अंडर 19 में राउमावि महरोली की मुस्कान प्रथम, राउमावि तातीजा की पूजा द्वितीय, 200 मीटर दौड़ अंडर 19 में राउमावि अजीतगढ की कुमकुम पारीक प्रथम, करणी विद्वा मदिर नंगली सलेदी सिह की अंकिता द्वितीय स्थान पर रही इसी प्रकार अंडर 17 में राउमावि अजीतगढ की प्रियांशी प्रथम, टैगोर चला की नितु सैनी द्वितीय स्थान पर रही।
Related Articles
लोयल-चारावास ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन, खेतड़ी तहसील में शामिल करने की मांग
5 hours ago
चेतना रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कोटपूतली में पुलिस द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ किये गए दुर्व्यवहार के लिए चिड़ावा में पत्रकारों ने ज्ञापन दिया
5 hours ago