सीतसर बालाजी का मेले का समापन हुआ
सीतसर बालाजी का मेले का समापन हुआ

झुंझुनूं : निकटवर्ती गांव सीतसर मे शरदपूर्णिमा के अवसर पर सीतसर बालाजी का लगा तीन दिवसीय मेला का गुरुवार देर रात्रि को समापन हुआ मन्दिर समिति के अध्यक्ष पी एल शर्मा और इंजीनियर रवि पारीक ने सयुंक्त रूप से बताया की शरदपूर्णिमा के अवसर पर 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मन्दिर के महंत पुष्कर लाल पारीक पुजारी के सानिध्य मे लगा तीन दिवसीय मेला का गुरुवार देर रात्रि को समापन हो गया मेले दूर दराज से आये हजारों की संख्या मे भक्त लोगो ने सीतसर बालाजी का दर्शन विशाल भंडारे मे प्रसाद ग्रहण कर आनंद लिया और बालाजी से अपनी अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए बालाजी का आशीर्वाद लिया।
मन्दिर समिति के सचिव सुरेश शर्मा ने बताया की इस बार मेले मै तीन दिन लगातार आने वाले भक्तो द्वारा बालाजी के निशान चढ़ाने की होड़ लगी रही थी वही यात्रियों के रहने खाने पिने की मन्दिर समिति द्वारा नि शुल्क व्यवस्था थी मेले मे यात्रियों की सुरक्षा के लिए सी सी टीवी कैमरे और पुलिस की माकूल व्यवस्था थी इसी तरह दो दिन चले रात्रि जागरण मे आये प्रशिद्ध धार्मिक कलाकारों द्वारा द्वारा अपनी अपनी मधुर वाणी से मनमोहक भजन कीर्तन मारवाड़ी गीत प्रस्तुत किये गए