[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में आवारा जानवरों के बढ़ रहे हमले:नौजवान सभा ने शहर में निकाली रैली, आंदोलन की चेतावनी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में आवारा जानवरों के बढ़ रहे हमले:नौजवान सभा ने शहर में निकाली रैली, आंदोलन की चेतावनी दी

झुंझुनूं में आवारा जानवरों के बढ़ रहे हमले:नौजवान सभा ने शहर में निकाली रैली, आंदोलन की चेतावनी दी

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को जनवादी नौजवान सभा ने रैली निकाली। रैली शहीद स्मारक पार्क से शुरू होकर झुंझुनू नगर परिषद पहुंची। जहां आयुक्त मुकेश कुमार को ज्ञापन दिया गया।

नगर अध्यक्ष सिकंदर पहाड़िया ने बताया- झुंझुनू शहर में साडों और कुत्तों की संख्या तेजी बढ़ रही है। ये राह चलते राहगीरों और वाहनों पर हमला बोल रहे हैं। इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। सांड के हमले से पहले भी एक टैक्सी चालक को जान गंवानी पड़ी थी। कुत्तों के हमले भी लगातार बढ़ रहे हैं।

कुत्ते राह चलते लोगों को शिकार बना रहे हैं। ऐसे में बेसहारा पशुओं को शहर से बाहर छोड़कर राहत दी जाए।

योगेश कटारिया ने बताया- प्रदेश में डेंगू जैसी महामारी तेजी से फैल रही है, नगर परिषद प्रशासन अपनी ड्यूटी निभाने की बजाय चैन की नींद सो रहा है। नगर परिषद प्रशासन शहर में नियमित साफ सफाई और फॉगिंग कराए, ताकि डेंगू फैलाने वाले मच्छरों से बचा जा सके।

उन्होंने कहा- हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान नगर महासचिव सोहेल बहलिवान, जिला उपाध्यक्ष सौरभ जानू, तहसील अध्यक्ष अजहरुद्दीन गहलोत, तहसील महासचिव कृष्ण सैनी, नितेश बिंजूसर, साजिद पहाड़ियां, प्रशांत सैनी, अमित सिंह, बाबूलाल सैनी, दीपांशु जाटव, निजत,अंकुश, आकाश धनखड़, अमन, अरमान, आसिफ, मोहम्मद अली, दिनेश, अनीश, अंकित, अजय कटारिया, अंकित कटारिया, रजनीश, जाहिद, समीर अमन, राहुल, आदिल, रौनक आदि मौजूद रहे।

Related Articles