मुआवजा राशि स्वीकृत
मुआवजा राशि स्वीकृत
चूरू : जिले के सुजानगढ़ तहसील के लोढ़सर निवासी विजय कुमार मेघवाल की विदेश में मृत्यु हो जाने के कारण ‘विदेशों में दुर्घटना ग्रस्त भारतीय’ सरकारी बजट हैड से 75 हजार 688 रुपए मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की ओर से जारी आदेश के अनुसार विजय कुमार मेघवाल की विदेश में मृत्यु हो जाने के कारण ‘विदेशों में दुर्घटना ग्रस्त भारतीय’ सरकारी बजट हैड से 75 हजार 688 रुपए मुआवजा राशि मृतक की पत्नी सरोज देवी के बैंक खाता में जमा कराने की स्वीकृति जारी की गई है। सुजानगढ़ तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है।