सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टूटी सड़कों से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरदारशहर के गांव मेहरासर से पूनुसर और बायला जाने वाली मुख्य सड़कें बेहद जर्जर हालत में हैं, लेकिन पिछले 15 किलोमीटर तक टूटी हुई सड़कों की मरम्मत अब तक नहीं हो पाई है। पांच-छह वर्षों से बार-बार शिकायतों के बावजूद इन सड़कों को सुधारने के कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए, जिससे आम वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वर्तमान में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। पूनुसर गांव के निवासी सुरेंद्र डूडी ने बताया कि टूटी हुई सड़कों की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है और अधिकारियों ने जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है।
पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों को सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से चर्चा की गई है और सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री को पत्र भी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कुछ सड़कों की मरम्मत के लिए बजट भी आ चुका है और कुछ स्थानों पर काम शुरू हो गया है।
पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन केसी मीणा ने बताया कि इन सड़कों का पेचवर्क जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।