[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

7 सीटों पर उपचुनाव:प्रत्याशियों के नाम से तय होगी जीत की रणनीति, सर्वे के बाद होगी घोषणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

7 सीटों पर उपचुनाव:प्रत्याशियों के नाम से तय होगी जीत की रणनीति, सर्वे के बाद होगी घोषणा

7 सीटों पर उपचुनाव:प्रत्याशियों के नाम से तय होगी जीत की रणनीति, सर्वे के बाद होगी घोषणा

जयपुर : प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने जीत की रणनीति से प्रत्याशियों के नाम का पैनल तय किया है। कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ व दूसरे नेताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रत्याशियों के पैनल पर अपनी राय दी। अब भाजपा हाईकमान इन नामों को लेकर फील्ड से सर्वे रिपोर्ट तैयार करवाएगा। इसके लिए किसी एजेंसी को काम देने के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों से फीडबैक भी लिया जाएगा।

पार्टी के सर्वे व फीडबैक में जो प्रत्याशी सबसे जिताऊ नजर आएगा, उसे टिकट मिलेगा। बताया जा रहा है कि पैनल में शामिल करने से पहले पार्टी ने तीन सर्वे करवाए हैं। आचार संहिता घोषित होते ही सातों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक कर दिए जाएंगे।

सरकार का नारा और कार्यकर्ताओं पर पकड़: भाजपा संगठन ने तय किया है कि उपचुनाव में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यों को लेकर मतदाताओं तक जाएंगे। हर कार्यकर्ता को हर मतदाता को बूथ तक लाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। टिकट तय करने से पहले सभी दावेदारों को विश्वास में लिया जाएगा, ताकि पार्टी में बगावत नहीं हो। डैमेज कंट्रोल के लिए अभी से सातों सीटों पर पार्टी पदाधिकारियों व सरकार के मंत्रियों को लगा दिया है।

7 सीटों पर संभावित प्रत्याशी

  • दौसा : जगमोहन मीणा, शंकरलाल शर्मा, योगेश शर्मा, नंदलाल बंशीवाल।
  • झुंझुनूं : राजेंद्र भांबू, निशीत कुमार (बबलू चौधरी), बनवारीलाल सैनी।
  • देवली- उनियारा : राजेंद्र गुर्जर, विजय बैंसला, सुनीता बैंसला, प्रभुलाल सैनी, विक्रम गुर्जर।
  • खींवसर : रेवंतराम डांगा, ज्योति मिर्धा, हापुराम चौधरी।
  • चौरासी : महेंद्रजीत मालवीय, सुशील कटारा, महेंद्र बरजोड़, नानूराम परमार।
  • सलूंबर : अविनाश मीणा, नरेंद्र मीणा, सोनल मीणा, दुर्गाप्रसाद मीणा।
  • रामगढ़ : सुखवंत सिंह, जय आहूजा, बनवारीलाल सिंघल।

सदस्यता अभियान में पिछड़ी सीटें (प्रथम फेज ) दौसा: 20 हजार

झुंझूनू: 25 हजार

खींवसर : 7 हजार

चौरासी : 5 हजार

देवली-उनियारा : 12 हजार

सलूंबर : 8 हजार

रामगढ़ : 13 हजार

Related Articles