भाजपा नेताओं से मिले बोला, झुंझुनूं में उपचुनाव पर की चर्चा
भाजपा नेताओं से मिले बोला, झुंझुनूं में उपचुनाव पर की चर्चा

झुंझुनूं : भाजपा मुख्यालय दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से मेवासिंह बोला ने मुलाकात की। उनके साथ सीआर झाझड़िया, प्यारेलाल शिवरान, शेरसिंह बोला भी रहे। राजस्थान के प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल व बीएल संतोष से भी मिले। मुलाकात के दौरान मेवासिंह बोला ने झुंझुनूं में होने वाले उप चुनाव पर चर्चा की। प्रभारी ने झुंझुनूं उप चुनाव संबंधित वर्तमान हालात के बारे में जाना और टिकट के लिए दावेदारी जताने वालों का फीडबैक भी लिया। डॉ. सुधीर बोला ने भी इन नेताओं से मुलाकात कर उप चुनाव पर चर्चा की। उनके साथ ओम प्रकाश बोला, रामचंद्र शर्मा पाटोदा भी रहे।