जिला स्तरीय किशोरी उत्सव में तबस्सुम रही विजेता
जिला स्तरीय किशोरी उत्सव में तबस्सुम रही विजेता

सीकर : राजकीय उमावि भढ़ाढ़र में हुई जिला स्तरीय किशोरी उत्सव मेले में जूनियर व सीनियर वर्ग के तीन जोनों की ब्लॉक स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर मुकुल शर्मा ने की। एडीपीसी राकेश लाटा ने बताया कि विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय समारोह में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानाध्यापक राजकमल जाखड़ के अनुसार जूनियर वर्ग की जॉन द्वितीय गणित व विज्ञान में पिपराली ब्लॉक के राउप्रावि उजीन सिंह का नाडा बेरी की बालिका तबस्सुम ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीबीईओ सुमित्रा झाझड़िया, एसीबीईओ सीताराम खारिया, समसा के एपीसी रामेश्वर बिजारणिया, प्रोग्राम ऑफिसर मुकेश निठारवाल, प्रधानाचार्य प्रमोद महला आदि उपस्थित रहे।