जश्ने गोसूलवरा जुलूस कमेटी की बैठक आयोजित:15 अक्टूबर को शहर में निकलेंगे पीर शेख अब्दुल कादिर की याद में जुलूस
जश्ने गोसूलवरा जुलूस कमेटी की बैठक आयोजित:15 अक्टूबर को शहर में निकलेंगे पीर शेख अब्दुल कादिर की याद में जुलूस

पाली : पीरान ए पीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में प्रतिवर्ष निकलने वाला जुलूस ए गौस ए आजम की तैयारियों को लेकर नाडी मोहल्ला स्थित कार्यालय में सदर अशफाक हुसैन मेवाफरोश व युवा कमेटी के अकरम शाह अशरफी की अध्यक्षता में बैठक हुई।
जुलूस कमेटी के सैकेट्री यूसुफ तिलजीवाला ने बताया की यह जुलूस नाडी मोहल्ला से सुबह तकरीर प्रोग्राम के बाद शुरू होगा जो केरिया दरवाजा, बादशाह का झंडा, जगीवाड़ा, पुराना बस स्टैंड, नवलखा रोड, प्यारा चौक होते हुए कादरिया चौक पहुंच पूरा होगा। जुलूस समाप्ति पर लंगर का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जुलूस के रूट को लेकर आने वाली परेशानियों पर विचार विमर्श किया गया और कमेटी के सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया।इस मौके पर सदर अशफाक हुसैन मेवाफरोश, हाजी यासिन कादरी,अकरम शाह अशरफी, फिरोज हबीबी, इंसाफ सोलंकी, मेहराज अली चूड़ीगर,आसिफ सिलावट, जावेद अली जिलानी,खालिद कादरी,हाजी रिजवान अंसारी, हुसैन अजमेरी, फिरोज सामरिया, समीर शाह, प्रिंस गौरी आदि मौजूद रहे।