[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साइबर ठग के खिलाफ देशभर में 23 से ज्यादा मामले:जोधपुर की पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिले में 13 केस हैं दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

साइबर ठग के खिलाफ देशभर में 23 से ज्यादा मामले:जोधपुर की पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिले में 13 केस हैं दर्ज

साइबर ठग के खिलाफ देशभर में 23 से ज्यादा मामले:जोधपुर की पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिले में 13 केस हैं दर्ज

जोधपुर : जोधपुर पुलिस ने शनिवार को एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। ठग के खिलाफ देशभर में 23 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। जोधपुर के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ तस्करी, धोखाधड़ी व मारपीट के 13 मामले दर्ज हैं।

पुलिस से आरोपी के साथ उसकी गाड़ी में रखे बैग से 5 लाख रुपए नकद, तीन चेक बुक, एक पासबुक व 50 लाख रुपए के दो चेक मिले। एक चेक इंडसइंड बैंक का 15 लाख रुपए व दूसरा एयू स्मॉल बैंक का 35 लाख रुपए का था, जिस पर पंकज नाम लिखा था।

महामंदिर थाने के एएसआई बाबूलाल की रिपोर्ट पर महामंदिर थाने में मगरा पूंजला के बोरड़ी निवासी प्रीतम सिंह उर्फ कालू (39) पुत्र ब्रह्मसिंह गहलोत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया है।

मोबाइल में मिली हजारों की यूएसडीटी, ऐप से देता था आईडी-कॉइन

पुलिस ने प्रीतम का मोबाइल देखा तो उसमें मेटा ट्रेडर-5 नाम की एक एप्लिकेशन मिली। जिसमें उसके नाम की आईडी बनी हुई थी, जिसमें 51503.85 यूएसडीटी करेंसी जमा थी। इसके अलावा मोबाइल में बिग डैडी, कैसिनो व मुंबई फन गेम सहित कई एप भी मिली। वह ऐप के जरिए आईडी व कॉइन उपलब्ध करवाकर लोगों के रुपए दांव पर लगवाकर जुआ खिलवाता था।

जोधपुर में भी कई बड़े व्यापारी यूएसडीटी में ही लेनदेन कर रहे हैं। हवाला में यदि नकद में लेनदेन होता है तो एक करोड़ पर एक लाख रुपए लिए जाते हैं, लेकिन वही लेन-देन क्रिप्टो के माध्यम से किया जाए तो तीन प्रतिशत पर किया जाता है।

इसके लिए एक टोकन जारी होता है। जोधपुर के व्यापारी को यदि विदेश से एक करोड़ रुपए बुलवाने हैं तो वह उसे एक करोड़ रुपए के क्रिप्टो ट्रांसफर करवा देगा। विदेशों में क्रिप्टो पर प्रतिबंध नहीं है, इसलिए वहां पूरा दाम मिल जाता है लेकिन भारत में एक करोड़ पर तीस लाख रुपए काट लिए जाते हैं।

महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा, गुजरात तमिलनाडु, मध्य प्रदेश में केस दर्ज

महामंदिर थानाधिकारी मीणा ने बताया कि आरोपी प्रीतम के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में मादक पदार्थों की तस्करी, धोखाधड़ी व मारपीट के कुल 13 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा 23 साइबर अपराध की शिकायतें भी दर्ज हैं।

जिनमें 14 लाख रुपए की साइबर ठगी कर रखी हैं। इनमें राजस्थान और महाराष्ट्र में 4-4, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना व हरियाणा में 2-2, तमिलनाडू, मध्यप्रदेश, गुजरात, केरल व दिल्ली में 1-1 शिकायतें दर्ज हैं। राजस्थान में जयपुर वेस्ट व साउथ, जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा व बासनी थाने में साइबर की शिकायतें दर्ज है।

Related Articles