झुंझुनूं : ट्रक जिंदा में जले मजदूर के मामले में शनिवार को भी धरना जारी। तीन बाद भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग को लेकर परिजन व रिश्तेदार बीडीके अस्पताल में मोर्चरी के पास धरने पर डटे हुए है।
कैलाश दास महाराज ने बताया कि मृतक के परिवार को एक करोड़ रूपए मुआवजा, सरकारी व घायल को 10 लाख रूपए दिए जाए। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी धरने से नहीं उठेंगे, शव नहीं लेंगे।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। प्रशासन हर बार धरने पर आकर झूठी तसल्ली दे देते है, होता कुछ नहीं है, लेकिन हम इनकी बातों में नहीं आने वाले है।
जब तक न्याय नही मिलेगा धरने से नहीं उठेंगे। इधर शुक्रवार शाम को इस मामले में बिजली निगम के एईएन को निलंबित व जेईएन को एपीओ कर दिया गया है। जिला कलक्टर रामवतार मीणा ने एसई महेश कुमार टीबड़ा को मामले में नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने, मृतक व घायल के परिजन को विभागीय गाइडलाइन के अनुसार आर्थिक सहायता देने के आदेश दिए हैं।