अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों का किया सम्मान
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों का किया सम्मान

उदयपुरवाटी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा व गायत्री परिवार की स्थानीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बीआर सीसै स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपकक्ष्य में प्रतिभावान बेटियों को सम्मानित किया गया।
नवरात्र पर्व के समापन पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी केंद्र की स्थानीय संचालिका बीके सुनीता बहन के नेतृत्व में प्रतिभावान बालिकाओं को तिलक लगाकर व गायत्री महामंत्र का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर बीके सुनीता बहन ने कहा कि नवरात्र का पर्व हमें अपने भीतर छिपी हुई शक्ति को पहचानने के लिए जागृत करता है। बालिकाओं को विश्व की सर्जन शक्ति बताते हुए कहा कि नारी शक्ति ईश्वर की सर्वोत्तम कृति है। बद्री प्रसाद तंवर, एडवोकेट मोतीलाल सैनी आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्ष किशोरी लाल सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन मुकेश कुमार सैनी ने किया। इस मौके पर निदेशक संगीता सैनी, हेमंत सैनी, घनश्याम, सुनील कुमार, महेश सैनी, सरिता सैनी, माया सैनी, अनुराधा, ममता, प्रियंका, संजू, शेर सिंह, दयालचंद सैनी, राजेश कुमार, प्रेमसिंह, केसरदेव, शैतान राम सैनी आदि मौजूद थे