[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जुरहरा में मूर्ति खंडित करने का आरोपी गिरफ्तार‎:पुजारी से कहासुनी होने पर आरोपी ने तोड़ा था शिवलिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़भरतपुरराजस्थानराज्य

जुरहरा में मूर्ति खंडित करने का आरोपी गिरफ्तार‎:पुजारी से कहासुनी होने पर आरोपी ने तोड़ा था शिवलिंग

जुरहरा में मूर्ति खंडित करने का आरोपी गिरफ्तार‎:पुजारी से कहासुनी होने पर आरोपी ने तोड़ा था शिवलिंग

जुरहरा : गत सोमवार को इन्द्र कुटी मंदिर परिसर में स्थापित शिव परिवार के शिवलिंग को पत्थर मारकर खंडित करने के आरोपी को स्थानीय थाना पुलिस ने सोनोखर औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि अमित उर्फ छोटू उर्फ महाकाल पुत्र चेतराम निवासी सोनोखर थाना जुरहरा को सोनोखर के औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

एसएचओ ने बताया कि शिवलिंग को खंडित करने की घटना से पहले शाम को आरोपी युवक का पुजारी के साथ झगड़ा हो गया। जिस पर पुजारी ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।

घटना के शीघ्र खुलासे को लेकर पुलिस ने संदिग्ध लोगों की धरपकड़ की, घटना स्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला तथा मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस आधार पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है। गौरतलब है कि इन्द्र कुटी मंदिर परिसर में स्थापित शिव परिवार की शिवलिंग सहित अन्य प्रतिमाओं को पत्थर मारकर खंडित कर दिया गया जिसे लेकर कस्बेवासियों में आक्रोश पैदा हो गया और मंगलवार को लोगों ने बसस्टेंड क्षेत्र में सडक पर टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया था। लोगों ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग भी की थी।

Related Articles