नरसिंहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
नरसिंहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से गुरुवार को एसपी शरद चौधरी को ज्ञापन देकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि यति नरसिंहानंद ने पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो अलेहि वसल्लम के खिलाफ अपमानजनक व भड़काऊ टिप्पणी की है। इससे मुस्लिम समेत सभी समुदायों के लोगों की भावना आहत हुई है।
लोगों के बीच घृणा पैदा करने की कोशिश की है। इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी कर देश में दंगे भड़काने व सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश की है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाए। प्रतिनिधि मंडल में जमीयत उलेमा ए हिंद के जिला सदर मौलाना शहाबुद्दीन, सेक्रेटरी मौलाना हसनेन, नायब सदर मौलाना मुफ्ती इमरान, शहरकाजी शफीउल्लाह सिद्दीकी, मौलाना शौकत कासमी, राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार, एआईएम के मकबूल चेजारा समेत अनेक प्रतिनिधि थे।