झुंझुनूं में दुर्गा महोत्सव : आज नवरात्रा के दौरान दछिणस्वरी दुर्गा पूजा मे बुधवार को विशेष पूजा अर्चना की गईं
झुंझुनूं में दुर्गा महोत्सव : आज नवरात्रा के दौरान दछिणस्वरी दुर्गा पूजा मे बुधवार को विशेष पूजा अर्चना की गईं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं में आयोजित हो रहा दुर्गा महोत्सव में कई प्रकार के आयोजन हो रहे है। वहीं आज महागौरी का दरबार सजाया गया है। स्थानीय पुरानी जिला जेल के पास सुनारो का चौक स्थित ओम अप्पार्टमेन्ट मे चल रहे नवरात्रा के दौरान दछिणस्वरी दुर्गा पूजा मे बुधवार को विशेष पूजा अर्चना की गईं। इस दौरान विभिन्न धार्मिक कलाकारों द्वारा अपनी अपनी मधुर वाणी मे मनमोहक भजन गीत प्रस्तुत किया गया। वही महिलाओ द्वारा भी मारवाड़ी मे सुन्दर सुंदर गीत गाये गए। तत्पश्चात दुर्गा पूजा मे आये हुए सभी श्रदालुओं को फल फ़्रूट और मिठाई का प्रशाद वितरित किया गया। दुर्गा पूजा मे सेंकड़ो की संख्या मे महिलाओ और गणमान्य लोगो ने पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की।
इस दौरान पूजा समिति के गोपाल प्रसाद सोनी, राष्ट्रीय मंगलम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जांगिड़, पवन सोनी, पंकज सोनी, पवन सरोलिया, दिनेश सरोलिया, काशीराम, मनोज जीनगर, गोपी जांगिड़, दीपक सोनी, राकेश सोनी, विकास सोनी, रामोतार सोनी, मनोज सोनी, कार्तिक सरोलिया, रामजी सोनी, राजेश सोनी, सूरज सोनी का सराहनीय सहयोग रहा।