जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनूं की आज दिनांक दस अक्टूबर गुरुवार को मासिक बैठक शहीद करनी राम रामदेव पार्क झुंझुनू में रखी गईं। बैठक की अध्यक्षता बाबूलाल कुमावत ने की बैठक में एक दिव्यांग को व्हील चेयर दी गईं, तीन दिव्यांगो बैशाखी, पांच बस पास, दो रेल्वे, चार सिलाई मशीन, दो ट्राईसाईकिल, दो फॉर्म मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के फॉर्म तैयार कराये गये। बैठक में संस्थान के प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिरोवा ने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी की जानकारी दी। नन्द लाल प्रजापत, दीपक टेलर, रिछपाल सैनी, मुकेश सैनी, सत्येंद्र कुमार, आरिफ, नदीम, शौकत, विकास कुमार, बाबूलाल, श्रीराम जाट, शोयब, वशीम खां, विजय गोपाल मोडसरा आदि दिव्यांग जन उपस्थित रहें। बैठक मे दिव्यांग लोगो के अल्पआहर की व्यवस्था हरिराम महंण की।