सांसद और विधायक ने कहा-नीमकाथाना जिले से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं, एसपी को जल्द लगाया जाए
सांसद और विधायक ने कहा-नीमकाथाना जिले से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं, एसपी को जल्द लगाया जाए

नीमकाथाना : नीमकाथाना नगर परिषद साधारण सभा बुधवार को सभापति सरिता दीवान की अध्यक्षता में हुई। सांसद अमराराम व विधायक सुरेश मोदी भी शामिल हुए। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में 9 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। विधायक ने नीमकाथाना एसपी प्रवीण नायक नूनावत को हटाने व चार्ज सीकर एसपी को देने पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। मोदी ने कहा कि सरकार ने जिलो को रिव्यू में डाल रखा है। नीमकाथाना से एसपी को हटाने को इस दिशा में उठाया गया कदम है।
सरकार को जिले से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। कलेक्टर-एसपी सहित कई विभाग पूरी तरह व्यवस्थित रूप से काम कर रहे हैं। सरकार पर किसी तरह का राजस्व भार भी नहीं हैं। ऐसे में जिले को यथावत रखा जाना चाहिए। नगर परिषद सदस्यों ने नीमकाथाना जिले को यथावत रखने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर सरकार को भेजने का निर्णय किया गया। सांसद अमराराम ने भी नीमकाथाना जिले से छेड़छाड़ नहीं करने की मांग रखी। सांसद व विधायक ने कहा कि जिले का दर्जा हटाने पर बड़ा आंदोलन होगा। यह छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सभा में भाजपा पार्षदों ने वार्डों में विकास कार्यों को लेकर पक्षपात के आरोप लगाए। पार्षद महेन्द्र गोयल का आरोप है कि प्रस्ताव पारित होने के बाद भी क्रियान्विति नहीं होती है। पार्षद संजय संघी ने कहा कि बाजार में नॉन वेंडिंग जोन में रसीदे काटकर रेहड़ी लगवाई जा रही हैं। रामलीला मैदान में वन-वे व रोड निर्माण का प्रस्ताव पारित किया था। लेकिन कोई काम नहीं हुआ। उप सभापति महेश मेगोतिया ने कहा कि पीडब्ल्यूडी को रामलीला मैदान सड़क निर्माण का पैसा भेजा है।