[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना जिले को यथावत रखने का प्रस्ताव पारित:सांसद बोले- जिले से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं; नगर परिषद की अंतिम सभा की बैठक हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना जिले को यथावत रखने का प्रस्ताव पारित:सांसद बोले- जिले से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं; नगर परिषद की अंतिम सभा की बैठक हुई

नीमकाथाना जिले को यथावत रखने का प्रस्ताव पारित:सांसद बोले- जिले से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं; नगर परिषद की अंतिम सभा की बैठक हुई

नीमकाथाना : नीमकाथाना नगर परिषद की अंतिम साधारण सभा की बैठक सभापति सरिता दीवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीकर सांसद अमराराम शामिल हुए। जिसमें नीमकाथाना जिले को यथावत रखने को लेकर प्रस्ताव पास किया गया।

नीमकाथाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर सर्व सहमति से प्रस्ताव पास किया गया। इसके साथ ही बैठक में उच्च जलाशय निर्माण के लिए निशुल्क भूमि आवंटन और सक्षम स्वीकृति पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही मौसमी बीमारी, आवारा पशुओं की समस्या, नगर परिषद की सीमाओं का विस्तार करने सहित अनेक एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की।

प्रतिपक्ष नेता महेंद्र गोयल ने पत्रकार समिति के लिए कार्यालय के लिए जगह आवंटन करने की मांग उठाई। वार्ड पार्षद लेखराज ने वार्ड नंबर 13, 14 और 15 में पानी की गंभीर समस्या को लेकर मुद्दा उठाया तो वही भाजपा पार्षद शाकिर अली ने कब्रिस्तान की चार दीवार का निर्माण करवाने मांग उठाई। पार्षद शाकिर अली ने बताया कि कब्रिस्तान के चारों तरफ चार दीवार नहीं होने से आवारा पशु कब्रिस्तान में आ जाते हैं और कब्रिस्तान में बनी कब्र को उखाड़ लेते हैं।

इसके साथ ही वार्ड में एक लाख से अधिक के कार्य करने पर पार्षद को सूचना देने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की तीन बजट की बैठक में लिखित में ये मांग उठाई गई थी कि 1 लाख से अधिक विकास के कार्य वार्ड में होने पर पार्षद को सूचित किया जाए, लेकिन आज तक एक भी पार्षद को सूचित नहीं किया गया।

सीकर सांसद अमराराम ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए नीमकाथाना जिले को लेकर कहा कि नीमकाथाना जिले की लंबे समय से मांग चली आ रही थी। अब नीमकाथाना जिला बना तो उसे समीक्षा के नाम पर छेड़छाड़ की जा रही है, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बैठक में सर्व सहमति से नीमकाथाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर प्रस्ताव पास करने पर पार्षद गणों का भी आभार जताया।

नीमकाथाना जिले को हटाए जाने पर आगे की रणनीति के बारे में बताया कि रणनीति सरकार को बाध्य करने की रहेगी। उन्होंने कहा कि आज तक जो भी मुद्दा उठाया है उसको सफल करके ही वापस उठे हैं। नीमकाथाना जिला हटेगा नहीं, अगर हटेगा तो उसके लिए संघर्ष करेंगे।

विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में विकास के कार्यों को लेकर चर्चा की गई और उनका निराकरण को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सांसद अमराराम, विधायक सुरेश मोदी, उपसभापति महेश मेगोतिया, आयुक्त सुरेश कुमार मीणा सहित पार्षद मौजूद रहे।

Related Articles