[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एनजेसीसी की वीसी द्वारा हुई मिटिंग, मिटिंग में प्रत्येक कर्मचारी को 14500 रूपए का बोनस देने का निर्णय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एनजेसीसी की वीसी द्वारा हुई मिटिंग, मिटिंग में प्रत्येक कर्मचारी को 14500 रूपए का बोनस देने का निर्णय

एनजेसीसी की वीसी द्वारा हुई मिटिंग, मिटिंग में प्रत्येक कर्मचारी को 14500 रूपए का बोनस देने का निर्णय

खेतड़ी नगर : हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की सभी ईकाइयों की सोमवार को वीसी द्वारा द्वारा एनजेसीसी की बैठक हुई। बैठक में एचसीएल की सभी युनिटों के अधिकारी व मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों ने भाग लिया। एनजेसीसी की बैठक में केसीसी प्रोजेक्ट के सभी कर्मचारियों को बोनस के रूप में 14500 रूपए नौ अक्टुबर तक देने पर निर्णय हुआ। केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी ने बताया कि सेामवार को हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की सभी ईकाइयों की एनजेसीसी की बैठक वीसी द्वारा हुई। बैठक के दौरान केसीसी प्रोजेक्ट के 302 कर्मचारियों को बोनस के रूप में 14 हजार पांच सौ रूपए नौ अक्टुबर तक देने का निर्णय लिया। मिटिंग में प्रफोरमेंस रिवाड़ की जगह स्थाई स्कीम लागु करने पर विचार विमर्श किया गया, सभी कर्मचारियों की गुरूप पर्सनल ऐक्सीडेंट स्कीम में इंश्योरेंस राशी दस लाख से बढ़ा कर बीस लाख रूपए करने, कर्मचारियों की टर्म लाइफ इंश्योरेंस स्कीम लागु की गई है, जिसमें वेतन का तीस गुणा मिलेगा। सैनी ने बताया कि एनजेसीसी की मिटिंग में तय किया की कम से कम बीस लाख व ज्यादा से ज्यादा साठ लाख रूपए पर सहमति बनी। उन्होंने बताया कि कंपनी का कर्मचरी नही है और कंपनी के कार्य से कंपनी एरिया में एक्सीडेंट होता है तो उसको दस लाख रूपए इंश्योरेंस राशी मिलेगी, उक्त लाभ एक अप्रेल 2024 से लागु किया जाएंगा। सैनी ने बताया कि सभी कर्मचारियों को चार ड्रेस दो माह के अंदर देने, अंडर ग्राउंड अलाउंस जल्दी देने व ग्रेच्वेटी एक नवबंर 2017 से तथा पचास प्रतिशत होने पर 25 लाख रूपए जल्द देने की कार्यवाही करने पर विचार विमर्श किया गया।

एनजेसीसी की वीसी में कोलकत्ता मुख्यालय से एचसीएल सीएमडी घनश्याम दास शर्मा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रेण वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त) विवेक गुप्ता, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आरएस सजवान, केसीसी प्रोजेक्ट प्रबंधन की तरफ से केसीसी कार्यपालक निदेशक जीड़ी गुप्ता, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) मयूख चटर्जी, मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन केटीएसएस की तरफ से महामंत्री बिड़दूराम सैनी, उपाध्यक्ष रामसिंह शेखावत, सचिव उम्मेदसिंह मीणा, कोलिहान ब्रांच अध्यक्ष तेजपाल गुर्जर सहित सभी युनिटों के अधिकारी व मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Related Articles