पंसारी लायंस अस्पताल बगड़ रोड पर 11 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया
पंसारी लायंस अस्पताल बगड़ रोड पर 11 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनूं द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम सेवा सप्ताह अनमोल खुशियां के अंतर्गत आज 6 अक्टूबर 2024 को पंसारी लायंस अस्पताल बगड़ रोड पर 11 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन डॉ बबीता कुमावत, जोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, सचिव लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन किशनलाल जांगिड़ सहित क्लब के बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम में श्री राधा कृष्ण माथुर, गंगाधर जांगिड़, राम अवतार सिंघानिया, कान सिंह शेखावत, महावीर सिंह शेखावत, एमजेएफ लायन एस एन शर्मा, लायन कैलाश चंद्र सिंघानिया, केशर देव तुलस्यान ,एमजेएफ लायन श्याम सुंदर डालमिया, लायन बाबू लाल सोनी,लायन रामचंद्र मोदी को शाल , दुपट्टा व सम्मान पत्र प्रदान कर वरिष्ठ जन का सम्मान किया गया । लायन सदस्यों ने वरिष्ठ जनों के साथ अपने संस्मरण साझा किया तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक लायन शिव कुमार जांगिड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लायन पी एल हलवाई, लायन डॉक्टर देवेंद्र सिंह शेखावत, एमजेएफ लायन योगेश खंडेलिया, एमजेएफ लायन रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, एमजेएफ डॉ डी एन तुलस्यान, एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास,लायन रतनलाल शर्मा, लायन भागिरथ प्रसाद जांगिड़, लायन नागर मल जांगिड, लायन शकुंतला पुरोहित, लायन मुबारक अली पठान, लायन डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, लायन डॉ एन एस नरूका, लायन डॉ दीपेंद्र सिंह शेखावत, लायन विश्वनाथ सोनी, लायन सुभाष चन्द्र पंसारी, लायन विनीत शर्मा, लायन श्याम सुंदर जालान, लायन महिपाल सिंह,विमल सिंघानिया सहित बड़ी संख्या में अन्य जन उपस्थित रहे।