स्टूडेंट को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ:कहा- नशे से हमें शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान होता है
स्टूडेंट को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ:कहा- नशे से हमें शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान होता है

चूरू : अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को शहर की गवर्नमेंट पारख गर्ल्स स्कूल में नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल चंद्रकला ने स्टूडेंट को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा नाश का द्वार है। युवा पीढ़ी नशे की जद में फंसता रहा है। इसलिए हमें नशे से दूर रहकर हमें अपने सपनों का भारत बनाना है। स्टूडेंट नशाखोरी में नहीं आकर अपने भविष्य की ओर ध्यान दें। लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि स्टूडेंट देश का भविष्य है। नशे के बाजार से उनको दूर रहना चाहिए। नशे से हमें शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने नशीले पदार्थ से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। पीटीआई मंजू कस्वां ने बच्चों का अनुशासन बनाए रखने में सहयोग किया। इस मौके पर कुलदीप न्योल, गंगाधर प्रजापत, राजेंद्र नाथावत नरेंद्र शर्मा, पवन सिंह राठौड़, पुनीत स्वामी, पुष्पा कस्वां, नसीम बानो, सुदेश व नीलम आदि ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।