[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में बिजली का तार टूटकर भैंसों पर गिरा:गोचर भूमि में चर रही 4 भैंसों की मौत, दर्ज कराई रिपोर्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में बिजली का तार टूटकर भैंसों पर गिरा:गोचर भूमि में चर रही 4 भैंसों की मौत, दर्ज कराई रिपोर्ट

नवलगढ़ में बिजली का तार टूटकर भैंसों पर गिरा:गोचर भूमि में चर रही 4 भैंसों की मौत, दर्ज कराई रिपोर्ट

नवलगढ : मुकुंदगढ़ के देवगांव नूआं में शुक्रवार को तीन पशुपालकों की गोचर जमीन में चर रही उनकी भैंस पर हाई वॉल्टेज बिजली का तार आ गिरा और चार भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। एक भैंस की कीमत 75 हजार से एक लाख रूपए की थी। ऐसे में पशुपालकों को भारी नुकसान हुआ है।

इसकी जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष व नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा को मिली तो वे खुद मौके पर पहुंचे उन्होंने सभी पशुपालकों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद मौके पर ही अजमेर डिस्कॉम एईएन प्रदीप जांगिड़ और जेईएन पंकज कालेर को बुलाया गया। थाने में वार्ता हुई। इसके बाद पशुपालक सीताराम मेघवाल की रिपोर्ट पर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। वहीं सभी भैंसों का पोस्टमार्टम करवाया गया।

अजमेर डिस्कॉम के इंजीनियरों ने पशुपालकों को मुआवजा दिलाने के लिए भरोसा दिलाया। इस मौके पर सुंडा ने बिजली निगम के अधिकारियों से कहा कि वे पूरी लाइन को चैक करवाएं। यह तो गनीमत थी कि उस समय बिजली के तारों के नीचे कोई बच्चा, महिला, बुजुर्ग या फिर खुद पशुपालक नहीं थे, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

सुंडा ने पशुपालक सीताराम मेघवाल, संजय कुमार मेघवाल, सुरेंद्र सिंह राजपूत को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर देवगांव नूआं सरपंच ज्ञानप्रकाश डूडी भी मौजूद थे।

Related Articles