महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती को उत्सव के रूप में मनाया

नीमकाथाना : राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय, नीमकाथाना में स्वच्छता पखवाड़े के अन्तिम दिन को ‘अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के साथ उत्सव के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना तीनों इकाइयों के प्रभारियों ने पूरे मनोयोग से इस स्वच्छता पखवाड़े को छात्राओं के साथ स्वभाव, संस्कार व व्यवहार में अपनाया। कार्यक्रम की शोभा रहे राजकीय महाविद्यालय, नीमकाथाना से अतिथि रूप में पधारें मुख्य वक्ता प्रो. देवी प्रसाद वर्मा, (हिन्दी विभाग)। उन्होंने अपने व्यक्तव्य में गांधीजी के सिद्वान्तों को आत्मसात करते हुए अहिंसा शब्द पर मुख्य रूप से बल दिया। तुलसीदास के राम के व्यक्तित्व को मजबूती से आधार बनाकर गांधीजी के अहिंसावाद से जोड़ा तथा मन, कर्म और वचन से किसी को हिंसा नहीं पहुँचाने का संदेश दिया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मंजू वर्मा ने इस पखवाड़े में हुई प्रतियोगी विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया।