स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान : चनाना में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए ऑटो टीपर रवाना
स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान : चनाना में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए ऑटो टीपर रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत सोलाना, गोवला, चनाना, भुकाना, किशोरपुरा में स्वच्छता कार्यकम आयोजित आयोजित किए गए । जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने कार्यक्रमों की अध्यक्षता की । इस दौरान जिला प्रमुख ने ग्राम पंचायत सोलाना में स्वच्छता ही सेवा थीम पर आयोजित चित्रकला एंव रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन किया वहीं गोवला में काफी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं से स्वच्छता के लिए संवाद किया । इस दौरान चनाना में घर-घर कचरा संग्रहण हेतु ऑटो टीपर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, भुकाना में वृक्षारोपण, किशोरपुरा में मानव श्रंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। सभी ग्राम पंचायतों में चिकित्सा विभाग की ओर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैम्प आयोजित करवाये गये ।
उपस्थित सभी नागरिकगण को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एंव सूखे एंव गिले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबीन वितरित किये गये। अपने उद्बोधन में सत्यमेव जयते के अनुसरण में स्वच्छमेव जयते की भी शपथ दिलाई। कार्यकम में जिला परिषद सीईओ कैलाश चन्द्र ने स्वच्छता ही सेवा कार्यकम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी और उपस्थित लोगों से स्वच्छता के प्रति सजगता बरतने एव घर गल्ली, मौहल्ले को स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी द्वारा सभी कार्यकमों में अब तक जिला प्रमुख कोटे से करवाये कार्यों की जानकारी दी और मोंगों के अनुसार कार्य करवाने की घोषणा भी की ।
इस दौरान सीईओ कैलाश चन्द्र, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेन्द्र कुमार, सीएमएचओ राजकुमार डॉगी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र सिंह राठौड़, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, सोलान सरपंच सुनिल, पूर्व सरपंच मोहरसिंह सोलाना, गोवला सरपंच निर्मला देवी, पूर्व सरपंच रामनिवास, चनाना सरपंच चरणसिंह, भुकाना सरपंच गीता देवी, किशोरपुरा सरपंच दिपेश मीणा, स्वच्छ भारत मिशन की जिला कोऑर्डिनेटर सुमन, अति.प्रशा.अधिकारी अमीलाल मील, संजीव महला सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।