गांधी जयंती पर भामाशाह ने बच्चों को बांटे लोवर व टीशर्ट
गांधी जयंती पर भामाशाह ने बच्चों को बांटे लोवर व टीशर्ट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रंवा में प्रिंसिपल सुरेश जेवरिया की अध्यक्षता में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई गई। इस अवसर पर निपुण मेले का भी आयोजन किया गया। जिसमे अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। विद्यार्थियों द्वारा स्टॉल लगाकर मॉडल का प्रर्दशन किया गया। संबलनकर्ता आर.पी विरेन्द्र अवाना मुख्य अतिथि थे। पूर्व सरपंच ठाकुरसिंह अवाना, कैप्टेन केशरदेव, शेरसिंह जेवरिया आदि विशिष्ठ अतिथि थे। इस अवसर पर अध्यापक चिरंजीलाल अग्रवाल द्वारा केबीसी की तर्ज पर क्विज प्रतियोगिता करवाई गई। तथा विजेताओं को चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया गया। भामाशाह रविन्द्र अवाना सुपुत्र रामनिवास हवलदार द्वारा समस्त विद्यार्थियों को लोवर व टीशर्ट वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक मेहरचन्द यादव व रवीन्द्र जेवरिया ने किया।
इस अवसर पर शिवचरण पंच, मूलचन्द सैनी, सत्येन्द्र अवाना, उपप्राचार्य सरोज गोठवाल, सुनिल कुमार, कम्प्यूटर अनुदेशक दिनेश सिंह, व्याख्याता पवन कुमार, बबीता मान, निर्मला यादव, दलीप कुमार, योगेश मीना,ओमप्रकाश, पुष्पा, ईश्वर सिंह अवाना सहित सभी स्टाफ कर्मी मौजूद थे।