झुंझुनूं : झुंझुनूं में न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास एक मेडिकल स्टूडेंट हार्दिक सैनी (21) ने ट्रेन के आगे लेटकर सुसाइड कर लिया। घटना सुबह करीब 8 बजे की है। युवक बाइक से पटरी के पास गया था। रेलकर्मियों की सूचना पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है।
पटरी पर बैठकर सिगरेट पी
मृतक झुंझुनूं के खेतड़ी कस्बे के वार्ड नं.01 का रहने वाला था। वह बुधवार सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर बाइक से रेल की पटरी पर पहुंचा। बाइक खड़ी करने के बाद उसने पटरी पर बैठकर सिगरेट पी। इसके बाद जैसे ही मालगाड़ी आई वह लेट गया। जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला
रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। कोतवाली थाने के एएसआई मुलायम सिंह ने बताया कि आज करीब सुबह 8 बजे युवक के सुसाइड की सूचना मिली थी। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, मृतक के पिता राजेन्द्र ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि घर में किसी प्रकार का कोई लड़ाई झगड़ा नहीं था। हार्दिक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ये समझ से बाहर है।
मेडिकल स्टूडेंट था मृतक
हार्दिक सैनी मेडिकल का स्टूडेंट था। वह झुंझुनूं के एक मेडिकल इंस्टीट्यूट से ऑपरेशन थिएटर में असिस्टेंट का कोर्स कर रहा था। झुंझुनूं की निजी कॉलेज से कोर्स कर रहा था। दोस्तों ने बताया कि हार्दिक पढ़ने में अच्छा था। मिल जुलकर रहता था।
हार्दिक के पिता झुंझुनूं में अशोका लीलेंड कंपनी में इंश्योरेंस का काम करते हैं। एक बड़ा भाई है। जो जयपुर रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। मां हाउस वाइफ हैं।