[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जीणमाता मेले में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था:100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है मेला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जीणमाता मेले में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था:100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है मेला

जीणमाता मेले में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था:100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है मेला

सीकर : शारदीय नवरात्रि के मौके पर 3 अक्टूबर से सीकर में जीणमाता मेला शुरू होने जा रहा है। इस मेले को लेकर आज जीणमाता में कलेक्टर मुकुल शर्मा ने अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान एसडीएम दिव्या, दांतारामगढ़ डीवाईएसपी जाकिर अख्तर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सीकर के जीणमाता मंदिर में दर्शन भी किए।

बैठक में एसडीएम दांतारामगढ़ दिव्या चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से सम्पूर्ण मेले की निगरानी की जाएगी। मेले के दौरान दो कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। जिनमें एक कंट्रोल रूम पुलिस थाना और दूसरा कंट्रोल रूम मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में बनेगा। जिससे कि पूरे मेले पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही बैरिकेडिंग स्थल पर प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार के साईनेज बोर्ड लगाये जाये।

बैठक में जिला कलेक्टर शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को श्रृद्धालुओं को डिहाईड्रेशन से बचाव के लिए PHC में पर्याप्त संख्या में दवाओं की व्यवस्था रखने,पांच फायर बिग्रेड की व्यवस्था करने, उप वन संरक्षक को जीणमाता में कोई भी नया अतिक्रमण नही हो,इस संबंध में निर्देश दिए।

मेले के दौरान कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग नहीं हो। पशुपालन विभाग को आवारा पशुओं की धरपकड़ करने तथा चिकित्सा एवं रसद विभाग को भण्डारों में बनने वाले भोजन के सैंपल लेने, भोजन बनने वाले स्थान पर साफ- सफाई रखने, ग्राम पंचायत को जीणमाता क्षेत्र की साफ- सफाई की व्यवस्था के लिए सफाई कर्मियों की उचित व्यवस्था रखने तथा सफाई कार्य रात्रि में करवाने के निर्देश दिए।

पलसाना डेयरी के मार्केटिंग सुपरवाइज़र को श्रद्धालुओं के लिए दूध, छाछ, दही, लस्सी के लिए पांच डेयरी बूथ स्थापित करने तथा आबकारी विभाग को मेला क्षेत्र की तीन किलोमीटर के एरिया में शराब की ब्रिकी नहीं हो इसके लिए निर्देशित किया।

विकलांग श्रद्धालु के लिए मंदिर कमेटी व्हील चेयर की व्यवस्था करेगी तथा उन्हें व्हील चेयर के जरिए मंदिर में दर्शनों के लिए ले जाया जाएगा। मेले के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सीकर द्वारा पांच अस्थाई मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे।

दांतारामगढ़ डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि मेले के दौरान करीब 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। सादा वर्दी में भी पुलिस चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों पर अंकुश के लिए सादा वर्दी में भी पुलिस तैनात रहेगी। इसके अतिरिक्त पूरे मेले की करीब 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।

Related Articles