जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : प्रदेश के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम कुमार दक मंगलवार को झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ दौरे पर रहे। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित विशिष्ट जन सम्मान सम्मान समारोह में आए मंत्री दक ने कहा कि कुटुंब प्रबोधन वृद्ध जनों की महति आवश्यकता है। उन्होंने संयुक्त परिवार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वृद्ध जनों को समाज की धरोहर बताया।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से भी संवाद किया और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी और स्थानीय नागरिकों द्वारा सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक का सम्मान भी किया गया। इस दौरान नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल एवं पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, अमित गोयल, प्रदीप मित्तल, पदक विजेता (राइफल शूटिंग) मोना अग्रवाल का भी सम्मान किया गया।