पुलिसकर्मियों ने एसपी ऑफिस और परिसर को किया डस्ट फ्री:स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया सफाई अभियान
पुलिसकर्मियों ने एसपी ऑफिस और परिसर को किया डस्ट फ्री:स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया सफाई अभियान

चूरू : स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सोमवार को चूरू एसपी कार्यालय में पुलिस के जवानों ने ऑफिस में श्रमदान कर साफ सफाई की। एसपी जय यादव के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने एसपी ऑफिस के जिला विशेष शाखा, अपराध, सांख्यिकी विभाग, स्टोर रूम, सामान्य शाखा, एफएसएल विभाग, एसपी रीडर रूम, एएसपी रीडर ऑफिस सहित ऑफिसर परिसर से कचरा व अन्य अनावश्यक सामान को हटाकर साफ सुथरा किया गया।
स्वच्छता अभियान के दौरान ऑफिस को डस्ट फ्री किया गया। ऑफिसर परिसर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में भी साफ सफाई की गई। इस दौरान पुलिस जवानों ने ऑफिस परिसर व आसपास के क्षेत्र को भी हमेशा साफ रखने का संकल्प लिया।
एसपी जय यादव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत चूरू ऑफिस के विभिन्न विभागों में पुलिस जवानों ने साफ सफाई की है। इस मौके पर एसपी लोकेन्द्र दादरवाल, अपराध सहायक पुलिस निरीक्षक अरविन्द सिंह, अपराध शाखा रीडर एएसआई विनोद कुमार, जिला विशेष शाखा प्रभारी एसआई कमला, बलबीर सिंह, निजी सहायक जाकिर हुसैन, प्रेमराज, एएसआई सुरेश कुमार सहित अनेक पुलिस जवान मौजूद थे।