इनोवा कार में घुसी बाइक, दो घायल:तेज स्पीड में अचानक लगाया ब्रेक, अखेपुरा टोल प्लाजा के पास हादसा
इनोवा कार में घुसी बाइक, दो घायल:तेज स्पीड में अचानक लगाया ब्रेक, अखेपुरा टोल प्लाजा के पास हादसा

सीकर : सीकर के पलसाना क्षेत्र के अखेपुरा टोल प्लाजा के पास सोमवार दोपहर हादसा हो गया। इनोवा कार के अचानक ब्रेक लगने से पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक कार में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। हाइवे एम्बुलेंस व सरकारी एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को पलसाना CHC ले जाया गया। इसके बाद परिजन चौमूं के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए।
रानोली थाना के एएसआई बलवीर सिंह ने बताया- मुकेश (27) और राजू (28) दोनों घायल युवक गोविंदगढ़ के निवासी है। दोनों सीकर से डीजे का सामान लेकर गोविंदगढ़ की तरफ जा रहे थे। अखेपुरा टोल प्लाजा के पास आगे चल रही इनोवा कार के अचानक ब्रेक लगने से पीछे से आ रही बाइक अचानक कार में घुस गई। दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद परिजन चौमूं के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया।