अमावस्या को गौ वंश को तला हुआ भोजन न देने के लिए श्री रघुनाथ गौशाला में बैठक हुई

खेतड़ी : श्री रघुनाथ गौशाला परिसर खेतड़ी में अमावस्या को गौ वंश को तला भोजन न देने के लिए श्री रघुनाथ गौशाला के अध्यक्ष नागरमल सैनी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। रघुनाथ गौशाला के महामंत्री राजेश सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ जितेन्द्र सैनी के सुक्षाव द्वारा इस वर्ष कोई भी व्यक्ति गौशाला में गौवंश को तला हुआ भोजन नहीं देगा। इस मौके पर नागरमल सैनी, सुरेश पांडे व बादशाह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।