सीकर में मार्ट से हजारों रुपए चोरी:CCTV में रिकॉर्ड हुई वारदात, मालिक को सुबह पता चला
सीकर में मार्ट से हजारों रुपए चोरी:CCTV में रिकॉर्ड हुई वारदात, मालिक को सुबह पता चला

सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में चोर ने बंद मार्ट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मार्ट से करीब 40 से 45 हजार रुपए चुराकर ले गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है।
फूलचंद दूधवाल ने उद्योग पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि उन्होंने साकेत सिटी पिपराली रोड सीकर में लवीज मेगा मार्ट के नाम से दुकान कर रखी है। जिसे वह रात को बंद करके चले गए। सुबह उन्हें दुकान में चोरी होने का पता चला। जब उन्होंने दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो सामने आया कि एग्जॉस्ट फैन की जाली हटाकर चोर दुकान में प्रवेश करता है और फिर दुकान के गल्ले को तोड़कर उसमें रखे करीब 40 से 45 हजार रुपए भी चुरा लेता है। फिलहाल अब उद्योग नगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।